Hindi lyrics for Guri’s song Teri Galiyon Mein. Snipr composed this song, which was written by Babbu. with Guri and Khushi Chaudhary in the lead.

Teri Galiyon Mein Song Details
Song Title | Teri Galiyon Mein |
Singer | Guri |
Lyrics | Babbu |
Music | Snipr |
Music Label | Geet MP3 |
Teri Galiyon Mein Lyrics in Hindi | Rocky Khanna
तब नयी जवानी थी
मैं तेरा आशिक़ था
तू मेरी दीवानी थी
हाँ नया नया सा इश्क़ था
तब नयी जवानी थी
मैं तेरा आशिक़ था
तू मेरी दीवानी थी
जो वहाँ लिये
वो कहाँ नज़ारे है
जो वहाँ लिये
वो कहाँ नज़ारे है
तेरी गलियों में
कई साल गुज़ारे है
तेरी गलियों में
कई साल गुज़ारे है
जो तुमपे मरते थे
वो भी सुधारे है
तेरी गलियों में
कई साल गुज़ारे है
एक बात मज़ाक की है
लो फिर भी कहते है
कइयों को लगता था
हम वहाँ ही रहते है
एक बात मज़ाक की है
लो फिर भी कहते है
कइयों को लगता था
हम वहाँ ही रहते है
हम तेरे आशिक़ है
वहां जानते सारे है
तेरी गलियों में
कई साल गुज़ारे है
तेरी गलियों में
कई साल गुज़ारे है
वहाँ अपने बारे
जानते सारे है
तेरी गलियों में
कई साल गुज़ारे है
बिन हेलमेट पुलिस से हम
बच बच कर जाते थे
और बाल वाल सेट करके
हम जच कर जाते थे
तुझे पीछे बैठा कर के
मैंने बहोत घुमाया था
उस मोटरसाइकिल ने
बड़ा साथ निभाया था
तुझे याद होगा कितने
तब गेडे मारे है
तेरी गलियों में
कई साल गुज़ारे है
तेरी गलियों में
कई साल गुज़ारे है
बड़े गुल खिलाये
आखिर हारे है
मिल पाये ना
हम कितने बिचारे है
तेरी गलियों में
कई साल गुज़ारे है
Teri Galiyon Mein Lyrics in English