Hindi

Tumse Mohabbat Hai Lyrics In Hindi

Tumse Mohabbat Hai Lyrics In English

Credits :
Song- Tumse Mohabbat Hai

Vocals – JalRaj, Smriti Thakur
Lyrics – JalRaj
Composer – JalRaj

चलते चलते ये पूछ लेना
हम से कितनी मोहब्बत है, हाँ
चलते चलते ये पूछ लेना
हम से कितनी मोहब्बत है, हाँ

जाना चाहे पर जान लेना
हम को तेरी ज़रूरत है, हाँ

के घूँट घूँट कर के
खुद को पी रहे हैं हम
तुम को क्या बताएँ
कैसे जी रहे हैं हम

गुम से हो चुके हैं अब
तसल्लियों में हम
सच है ये, हाँ, मगर

तुमसे मोहब्बत है, हाँ
तुमसे मोहब्बत है, हाँ
बस तुमसे हाँ, तुमसे ही हाँ
तुमसे मोहब्बत है, हाँ

कहती कहती निगाहें हैं
थम जा दिल तू ज़रा
रहने रहने दो जाने दो
लेंगे दिल को मना

मुड़ते मुड़ते ये सोच लेना
जाना तुम्हारा ज़रूरी है क्या
आना चाहे वापास ना आना
हम हैं यहीं पे रहेंगे यहाँ

जी रहे हैं सपनों में हक़ीक़तों को हम
दिल में अब दबा चुके शिकायतों को हम
जानते हैं अब ना तुमसे कह सकेंगे हम
सच है ये हाँ, मगर

तुमसे मोहब्बत है, हाँ
तुमसे मोहब्बत है, हाँ
बस तुमसे हाँ, तुमसे ही हाँ
तुमसे मोहब्बत है, हाँ

अब नहीं है हम को ऐसे जीना
तेरा हो के भी ना तेरा होना

मोहब्बत है, हाँ
मोहब्बत है, हाँ
बस तुमसे हाँ, तुमसे ही हाँ
तुमसे मोहब्बत है, हाँ

मोहब्बत है ज़रूरत है
मोहब्बत, हाँ